मीडिया प्रबन्धन : संचार और मीडिया शोध - मीडियाकर्मियों की रुचि मीडिया की गुणवत्ता बढ़ाने में होती है ताकि वह और प्रभावी तथा बेहतर ढंग से काम कर सके और यह तभी सम्भव हो सकता है जब मीडिया शोधकर्ता मीडिया के नीति-निर्माताओं, रणनीतिकारों और प्रयोगकर्ताओं को उचित शोध निष्कर्ष उपलब्ध करा सकें। इसके लिए शोधकर्ताओं में यह योग्यता होनी चाहिए कि वे सार्थक शोध और अध्ययनों की योजना बना सकें, उन्हें कार्य रूप दे सकें और अन्त में ऐसे निष्कर्ष प्रस्तुत कर सकें जो उद्देश्यपूर्ण हों, वैद्य हों और साथ ही विश्वसनीय और प्रामाणिक भी। डॉ. विनीता गुप्ता द्वारा लिखी गयी पुस्तक 'मीडिया प्रबन्धन : संचार और मीडिया शोध' इस कमी को निश्चय ही पूरा करेगी।
Sr | Chapter Name | No Of Page |
---|---|---|
1 | अध्याय-1 शोध अर्थ, अवधारणा और उद्देश्य (Research Meaning. Concept and Objective) | 18 |
2 | अध्याय-2 शोध-दृष्टि और विधियाँ (Research Approach and Methods) | 16 |
3 | अध्याय-3 शोध उपकरण (Research Tools) | 6 |
4 | अध्याय-4 आँकड़े (Data) | 9 |
5 | अध्याय-5 नमूना विधि (Sampling) | 9 |